सड़क न बनने से ग्रामीणों की भारी आफत, ग्रामीणों में आक्रोश

बिग ब्रेकिंग

रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा।

सड़क न बनने से ग्रामीणों की भारी आफत, ग्रामीणों में आक्रोश

बाँदा।


ग्राम पंचायत महुआ मजरा सेमरिया जदीद के ग्रामीणों को दल दल कीचड़ से आवागमन करने को मजबूर है। शासन प्रशासन से कई बार मांग कर चुके लेकिन अभी तक रास्ता का निर्माण नही कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पूरा देश आजादी अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है। महुवा ग्राम पंचायत मजरा सेमरिया जदीद के ग्रामीण विकास से कोसो दूर है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी ग्रामीणों को कच्चा एवं दलदल रास्ता से आवागमन करना पड़ रहा है। सड़क ना होने के कारण बीमार व्यक्तियों को ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के स्कूल आने जाने में नौनिहाल छात्र छात्राओं को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है, बच्चे आये दिन दल दल रास्ता में गिरकर उनके कपड़े कॉपी किताबे खराब हो रही है। अभी तक किसी ने सेमरिया जदीद के ग्रामीणों के आवागमन की किसी ने सुधि नही ली है। जिससे ग्रामीण पानी पी पीकर शासन प्रशासन को कोसते नही अघाते है। पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तावित रोड गांव से 300 मीटर पहले समाप्त हो जाती है। इसी रोड को गांव तक जोड़ दिया जाता तो ग्रामीणों के आवागमन सुगम हो जाता। बरसात में गांव से मेन रोड तक जाने में भारी आफत का सामना करना पड़ता हैं। शिवम श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, बाबू खंगार,
अवधेश कुमार श्रीवास्तव, रविकेश आरख,
जंगबहादुर श्रीवास्तव आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रास्ता का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!