आरा के जज कोठी मोड स्थित आरएल मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा अपने हॉस्पिटल की ऐप की लॉन्चिंग रविवार को की गई

प्रेस विज्ञप्ति आरा के जज कोठी मोड स्थित आरएल मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा अपने हॉस्पिटल की ऐप की लॉन्चिंग रविवार को की गई

 

 

एप की लॉन्चिंग के मौके पर आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय गुप्ता और डॉ संगीता गुप्ता दोनों मौजूद थे। इस मौके पर दोनों चिकित्सकों ने कहा कि ऐप लॉन्चिंग का मकसद जिले के अलावा दूसरे जिलों के सभी मरीजों को घर बैठे उन सुविधाओं से रूबरू कराना जो अब तक आरा में किसी हॉस्पिटल के द्वारा नहीं किया गया था। इस ऐप के माध्यम से ना केवल मरीज व उनके परिजन घर बैठे नंबर लगा सकेंगे बल्कि चिकित्सीय परामर्श भी ले सकेंगे। आरा शहर के लिए यह अपने आप में एक अनोखा प्रयोग है। डॉ विजय गुप्ता ने कहा कि आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल अपने स्थापना काल से ही लगातार बेहतर और अपडेट चिकित्सा व्यवस्था के साथ लोगों की सेवा कर रहा है। इस कड़ी में ऐप लॉन्चिंग हमारा एक नया प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल ने अब कैशलेस इलाज को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि अलग-अलग निजी कंपनियों जैसे icici लुम्बार्ड, केयर हेल्थ, आयुष्मान भारत जो कि लोगों को हेल्थ कार्ड इश्यू कराती है उनसे हमारा टाईअप है और आगे भी कई निजी कंपनियों से हमारी बात चल रही है जो की कैशलैस फैसिलिटी के लिए हमारे अस्पताल से संपर्क में हैं । इस मौके पर डॉ संगीता गुप्ता ने भी प्रेस के लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुझे पटना में एक मीडिया संस्थान की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एस्पायरिंग वोमेन का अवार्ड मिला है जिसके लिए मैं भोजपुर के सभी लोगों को आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि पद्म श्री डॉ शांति राय के हाथों सम्मानित होना अपने आप में काफी गर्व का विषय है और यही कारण है कि मैं पिछले 12 सालों से लगातार अपने आरएल मेमोरियल अस्पताल के बैनर तले भोजपुर सहित अन्य जिलों से आई मरीजों जो कि महिलाएं हैं और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रहती हैं उनकी सेवा और इलाज कर रही हूं। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते चिकित्सा क्षेत्र में काम करना काफी चैलेंजिंग होता है लेकिन वह रोजाना इसमें नया कुछ सीख रही हैं और आने वाले दिनों में भी वह महिलाओं को प्रसूति रोग से अलावा कई अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाने की कोशिश करेंगी। मौके पर आरएल हॉस्पिटल के कई कर्मचारी भी मौजूद थे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!