बिग ब्रेकिंग
रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा
ग्राम पंचायत सचिवालय में लटक रहा है ताला
बांदा।
बाँदा जनपद के विकास खंड नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी के ग्राम पंचायत सचिवालय में महीनों से लटक रहा ताला।
ग्राम विकास अधिकारी विनय यादव की घोर लापरवाही का नतीजा है कि ग्रामवासियों को होना पड़ रहा है परेशान।
ग्राम पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामवासियों को खंड विकास कार्यालय के लगाना पड़ रहा है चक्कर।
ग्राम विकास अधिकारी विनय यादव जरूरत मंद ग्रामीणों का नहीं उठाते फोन
नरैनी खंड विकास अधिकारी ने जांच पड़ताल कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।