हमारा लक्ष्य एक – राजाखेड़ा हो सर्वश्रेष्ठ : भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा और भाजपा युवा नेत्री मालविका मुदगल।

07.08.2023: राजाखेड़ा,धौलपुर

हमारा लक्ष्य एक – राजाखेड़ा हो सर्वश्रेष्ठ : भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा और भाजपा युवा नेत्री मालविका मुदगल।

राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा और पुत्री मालविका मुद्गल लगातार कर घर घर जनसंपर्क कर लोगों की बुनियादी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत कर निराकरण करने का आश्वाशन दिया।उन्होंने कहा की आज और कल हमने राजाखेड़ा के चौहानपुरा में जनसंपर्क किया। साथ ही हमने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों शाहपुरा,जसूपुरा,
मेहंदपुरा,चीलपुरा,सामौर
बोथपुरा,बरैठा,विपरपुर,बीलपुर,सिलावट,मरैना,सिकरौंदा,
सिंघावली,देवखेड़ा,मढ़ाभाऊ, मांगरोल,खुडिला,बसईयालालु,
सदापुर में घर घर जनसंपर्क पूरा कर लिया और आगे भी 26 ग्राम पंचायतों और राजाखेड़ा के सभी वार्डों में जनसंपर्क करेंगे।भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा ने कहा की राजाखेड़ा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का जो नाला बह रहा है वो राजाखेड़ा कांग्रेस के कुशासन की मेहरबानी है और राजाखेड़ा से भाजपा विजई होने पर इस भ्रष्ट गंदगी के नाले को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।और राजाखेड़ा की कांग्रेस सरकार क्षेत्र में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं कर सकी है जोकि प्रशंसनीय हो।राजाखेड़ा के युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार ना मिलने के कारण स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है।उसके पास बेहतर शिक्षा के आयाम और रोजगार के पर्याप्त साधन होंगे तभी युवा राष्ट्र निर्माण की नींव में मजबूत ईंट बनकर अपना योगदान दे पाएगा।राजाखेड़ा से भाजपा विजयी करने पर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य किए जायेंगे।भाजपा युवा नेत्री मालविका मुद्गल(मौली)ने कहा की हम राजाखेड़ा क्षेत्र की जनता की बुनियादी समस्याओं से घर घर जनसंपर्क कर रूबरू हो रहे है।और हर गांव,हर ढाणी के प्रत्येक घर में जाकर भाजपा सरकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों और योजनाओं जल योजना,सड़क योजना,गैस योजना,अन्य योजनाओं की लोगों से चर्चाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।मौली ने कहा की हम लोगों को अवगत करा रहे है की भाजपा सरकार के भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए और विकास के लिए हर संभव प्रयास किए है।साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से विजई कराने की जनता से अपील की।राजाखेड़ा से भाजपा को विजयी हो जाने पर वो सभी विकास कार्य कराए जाएंगे जो राजाखेड़ा की कांग्रेस सरकार नहीं करवा पाई है।हम राजाखेड़ा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

खबर राघवेंद्र सिंह के साथ सहयोगी कुश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!