थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 25(1क) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

R 9भारत से सुनिल यादव 9399154316
जशपुर (छ.ग.)की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ देशी कट्टा और कारतूस कार में रखकर घूमने वाले उत्तरप्रदेश के 3 आरोपियों को जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 25(1क) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

जशपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ रामगोपाल गर्ग भा.पु.से., पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर भा.पु.से., अति.पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के तस्करी पर प्रभारी रोकथाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में तारीख 7अगस्त2023 को तपकरा स्थित उपरकछार नामनी रोड अन्तर्राज्यीय बेरियर में अवैध रूप से कार में हथियार को रखकर आने की सूचना मिलने पर तत्काल कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबीर के बताये नुसार ओड़िसा की ओर से कार क्र. यू.पी. 25 ए.डब्ल्यू 9000 आया जिसमें सवार 3 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कार के बीच सीट में छिपाकर रखा 1 नग देशी कट्टा(राउण्ड) लगा हुआ तथा 6 राउण्ड जिन्दा कारतूस मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को वाहन सहित अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आरोपीगण 1-धीरेन्द्र सिंह उम्र 31 साल निवासी चैंडेरा तहसील फरीदपुर, 2-संतोष सिंह उम्र 51 साल निवासी बकेनिया डिग्री कालेज के पास फरीदपुर, 3-आकाश यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 17 मुहल्ला बकसरिया फरीदपुर सभी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 8 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी करडेगा, आर. अनिल पैंकरा, आर.शैलेन्द्र मिंज, मुकेश पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!