पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा के द्वारा की गई बिलासपुर रेंज अंतर्गत रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिलों के कार्यों की समीक्षा.

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा के द्वारा की गई बिलासपुर रेंज अंतर्गत रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिलों के कार्यों की समीक्षा…

● कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को संवेदनशीलता से त्वरित निराकरण के दिये निर्देश …

● पुलिस का रिस्पांस टाईम और अभियोजन दर में सुधार लाने तथा समंस-वारंट की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने दिये निर्देश…

● बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने गुण्डा-बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों पर नियमित निगाह रखने के लिये दिये गये निर्देश…

● आसन्न विधानसभा के दृष्टिगत अवैधानिक तत्वों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने दिये गये सख्त निर्देश…

 

रायगढ़ । आज दिनांक 08.08.2023 को डॉ० आनंद छाबड़ा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा रेंज अंतर्गत जिला रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई, जिसमें आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिलों में होने वाले व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. के प्रवास के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सहित जिले में लंबित महिला व बच्चों संबंधी लंबित अपराधों, लघु अधिनियम व प्रतिबंधक कार्यवाही, समंस-वारंट की तामीली, निगरानी और गुण्डा-बदमाश आदि विषयों की समीक्षा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में की गई लघु अधिनियम व प्रतिबंधक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सख्त कार्यवाही किये जाने सहित लंबित गैर जमानती और स्थायी वारंटों की तामीली अभियान चलाकर किये जाने निर्देशित किया गया। जिलों में समंस/वारंट की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित कराने, आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखे जाने पेट्रोलिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा प्रशिक्षण एवं ड्रील के माध्यम से पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं प्रो-एक्टिवनेस में बढोत्तरी लाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा पुलिस का मानवीय चेहरा आमजनों के मध्य सशक्त करने की दिशा में विजिबल पुलिसिंग के तहत पुलिस की क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले तत्वों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। महिला, बच्चों एवं कमजोर वर्ग के मामलों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही किये जाने तथा आम जनता की रिपोर्ट और शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने सहित लंबित अपराधों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण किये जाने बीट व्यवस्था को सशक्त करने पुलिस का रिस्पांस टाईम और अभियोजन दर में सुधार लाने निर्देशित किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ सीमा से लगे दीगर राज्य के जिलों के साथ भी अपराधियों व असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा करते हुए आपसी समन्वय कर कार्यवाहियां करते हुए अवैधानिक कार्यों पर अंकुश लगाये जाने निर्देशित किया गया। साथ ही अंतर्राज्यीय बार्डर पर तथा सीमावर्ती जिलों के बार्डर पर चौकसी बढ़ाने एवं चेक पोस्ट व्यवस्था सुदृढ करने निर्देशित किया गया ।

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग, रायगढ़ रेंज, रायगढ़, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार, श्री आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़, श्री एम.आर. आहिरे, पुलिस अधीक्षक सक्ती उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!