पेसा एक्ट पर हुई मोबिलाइजर्स की समीक्षा
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/जनपद पंचायत भीमपुर सभा कक्ष में विकासखंड भीमपुर के समस्त ग्राम पंचायतों के मोबिलाइजर्स की समीक्षा की गई समीक्षा हेतु सुकेश उइके जिला समन्वयक भीमपुर पहुंचे बैठक की शुरुआत जंगल सत्याग्रह के क्रांतिकारी नायक सरदार विष्णु सिंह गोंड की जन्म जयंती मनाकर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की गई उसके पश्चात मोबिलाइजर से पंचायत वार फीडबैक आज तक किये गए कार्यों को पूछा गया बैठक में जिला समन्वयक सुकेश उइके के द्वारा बताया गया कि पेसा एक्ट को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए हम मोबिलाइजर को स्वयं सक्षम होना पड़ेगा हमें पेसा की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे हम प्रत्येक व्यक्ति को जन समुदाय को समझा सके आज तक हम लोगों ने जो ग्राम सभाएं ली है क्या उसमें कोरम अनुरूप संख्या उपस्थिति रही कि नहीं महिलाओं की भागीदारी हुई कि नहीं हमने प्रशिक्षण में समितियां से क्या बताया है शांति एवं विवाद निवारण समिति ने अभी तक कितने मामलों का समझौता करवाया है वही जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कंचन वास्कले ने बताया कि हमें बहुत ज्यादा गंभीर मामलों पर चर्चा नहीं करनी है छोटे-छोटे विवाद सामूहिक हो या फिर आपसी मामले में इन चीजों को शांति समिति के माध्यम से सुलझाना है महीने में कम से कम 2 बैठके शांति समिति की होनी चाहिए ऐसे ही सभी समितियां एक्टिव रहे ब्लॉक समन्वयक शंकर चौहान ने बताया की प्रत्येक मोबिलाइजर की जिम्मेदारी है सबके रिकॉर्ड कंप्लीट रहे ग्राम वाइस हमें रजिस्टर रखने हैं पलायन हुए व्यक्तियों का रिकॉर्ड संधारण करना है और हमें बोलते आना चाहिए तब जाकर हम लोगों को समझा पाएंगे पेसा का सही क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर लाने के लिए जानकारी होनी चाहिए हमारे माइंड में पूरा एक्ट होना चाहिए जब हम सही रूप से पेसा का फायदा ले पाएंगे वही ग्राम पंचायत बटकी से लवकेश मोरसे ने बताया की कैसे बटकी के चीरा में रास्ते का मामला सुलझाया और समय समय पर पेसा की ट्रेनिंग ग्राम स्तर पर समितियों को ग्रामीणों को दे रहे हैं दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है बैठक में समस्त मोबिलाइजर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर जिला समन्वयक में पेसा एक्ट बैतूल ब्लॉक समनवयक चिचोली, भीमपुर उपस्थित रहे