लोकसभा क्षेत्र के 5 स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में सम्मिलित किए जाने पर किया रेल मंत्री का धन्यवाद

छनेरा तथा टिमरनी हो अमृत स्टेशन योजना में सम्मिलित, खिरकिया को मिले अतिरिक्त बजट : सांसद उइके

लोकसभा क्षेत्र के 5 स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में सम्मिलित किए जाने पर किया रेल मंत्री का धन्यवाद

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रेरक मार्गदर्शन में तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत का रेल मंत्रालय नवीन उचाइयों पर पहुंचा है। देश में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है। इस योजना के माध्यम से देश के 1 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट बनाया जाएगा।
इसी क्रम में विगत 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रथम चरण में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार कार्यों का लोकार्पण किया गया।

बैतूल, हरदा, हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उईके ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट कर लोकसभा क्षेत्र के खिरकिया, बैतूल, आमला, मुलताई, घोड़ाडोंगरी तथा हरदा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में सम्मिलित करने पर आभार व्यक्त किया तथा संसदीय क्षेत्र के छनेरा तथा टिमरनी रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में सम्मिलित कर इन्हें विकसित करने की मांग की। लगभग आधे घंटे की इस मुलाकात में सांसद ने महत्वपूर्ण रूप से रेल मंत्री से छनेरा तथा टिमरनी स्टेशनों को इस योजना में शामिल करने, खिरकिया, हरदा, टिमरनी, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई, बरबतपुर तथा बैतूल रेलवे स्टेशनों पर आगामी त्योहार (रक्षाबंधन, नवरात्र, दिवाली) के दृष्टिगत विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज दिए जाने की मांग की।
श्री उइके ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि एशिया की सबसे बड़ी बांध परियोजना में डूब में आए कस्बे हरसूद को विस्थापित कर छनेरा में बसाया गया था। छनेरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। साथ ही हरदा जिले के खिरकिया तथा टिमरनी रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत विभिन्न विकास कार्य आवश्यक है। श्री उइके ने बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर पेंचवेली पैसेंजर, मुलताई रेलवे स्टेशन पर अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस, बैतूल रेलवे स्टेशन पर रामेश्वर अयोध्या एक्सप्रेस तथा हिमसागर एक्सप्रेस, घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, हरदा रेलवे स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस, टिमरनी रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस तथा खिरकिया रेलवे स्टेशन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हैदराबाद एक्सप्रेस तथा दानापुर एक्सप्रेस के स्टापेज दिए जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त खिरकिया रेलवे स्टेशन पर लंबित ओवरब्रिज निर्माण तथा बैतूल चांदुरबाजार रेल प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द प्रारंभ की जाने में संबंध में विस्तृत चर्चा की। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सांसद श्री उइके के पत्रों के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!