विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सक्रिय रहे प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की पहुंच दिखे
वल्नेरेबिलिटी मेपिंग अभी से की जाए
विघ्न संतोषी तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो- कलेक्टर
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की बैठक आयोजित
संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल
आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले में गुरूवार को प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी सजग रहे। निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखें। समूचे जिले में अधिकारियों की पहुंच दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने के दृष्टिगत अभी से वल्नेरेबिलिटी मेपिंग की जाए। विघ्न संतोषी तत्वों के खिलाफ सघनता से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित समस्त एसडीएम एवं जिले के प्रशासन पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की तैयारियों की लगातार गहन समीक्षा की जाए, ताकि व्यवस्थाओं में कोई ढील न रहे। उन्होंने कहा कि विघ्न संतोषी तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत होने वाले इस्तगासा में तामीली एवं संबंधित के उपस्थित नहीं होने संबंधी समस्याएं न आएं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। नागरिकों के स्थानीय विवादों को सुलझाएं। मैदानी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की प्रभावी पहुंच दिखे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया जाए। भौतिक सत्यापन के दौरान वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता स्थिति देखी जाए। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे की स्थिति का भी इस दौरान परीक्षण किया जाए। सत्यापन के दौरान बूथ लेवल ऐजेंट को भी बुलाया जाए एवं उनसे भी सुझाव लिया जाए। वल्नेरेबिलिटी मेपिंग एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया जाए। सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसएसटी की तैनाती के लिए नाका स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। अवैध शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं का विक्रय न हो इसके लिए अभी से निगरानी रखी जाए। शराब की अधिक बिक्री वाली दुकानें भी निगरानी में रहे। हथियार बेचने वाली दुकानों एवं विस्फोटक सामग्री बेचने वाले संस्थानों का भी सत्यापन किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन के कानूनी प्रावधानों से भलीभांति अवगत कराया जाए। निर्वाचन कानूनों के उल्लंघन दृष्टि की स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी का प्रशिक्षण भी अच्छी तरह से दिया जाए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के दलों को आदर्श आचरण संहिता के पालन के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में कहा गया कि व्यय की दृष्टि से संवेदनशील पॉकेट्स का भी चिन्हांकन किया जाए। अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अंतर्राज्यीय बार्डर बैठक अवश्य कर लें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि निर्वाचन की तैयारियों को लेकर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें एवं एक-दूसरे के बीच संवाद बनाए रखे। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र की स्थिति से वाकिफ रहें। वल्नेरेबिलिटी क्षेत्रों की पहचान करने में कंजूसी न करें। जहां भी इस तरह की परिस्थितियां पाई जाती है, वहां पर वल्नेरेबिलिटी मेपिंग की जाए।