कलेक्टर ने स्कूल एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
आलमगढ़ में चौपाल आयोजित कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने शुक्रवार को जिले के चिचोली विकासखंड के ग्राम बेला, छोटाढाना, चिरापाटला एवं आलमगढ़ पहुंचकर वहां स्कूल, अमृत सरोवर, छात्रावास एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम आलमगढ़ में ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं भी सुनी।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ ने माध्यमिक शाला बेला का भवन देखा एवं विद्यार्थियों से शैक्षणिक स्तर की जानकारी भी ली। संबंधित शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। यहां निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम छोटाढाना में प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम चिरापाटला के हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों से अंग्रेजी विषय के शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने इस दौरान स्कूल की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान बालक छात्रावास चिरापाटला का मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आलमगढ़ में माध्यमिक शाला भवन में स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र भवन की आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। यहां स्कूल में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित प्याऊ की मरम्मत के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। आलमगढ़ में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके समय सीमा में निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।