बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
कथारा क्षेत्र भी टी सेंटर में सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बेरमो ंकथारा क्षेत्र के भी टी सेंटर में शुक्रवार की देर शाम खान सुरक्षा कोडरमा के निदेशक नव प्रकाश देवड़ी के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सीसीएल के तीनों पर क्षेत्र कथारा,ठोरी एवं बीएंडके के तमाम परियोजना पदाधिकारी, सेफ्टी पदाधिकारी एवं कांट्रैक्टर के पदाधिकारी पहुंचे।
इस मौके पर सर्वप्रथम खान सुरक्षा कोडरमा के निदेशक नो प्रकाश देवरी का स्वागत कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने बुके देकर स्वागत एवं सम्मानित किया। क्षेत्रीय सेफ्टीपदाधिकारी सी बी तिवारी ने किया। इस मौके पर कोडरमा खान सुरक्षा निदेशक नो प्रकाश देवी ने कहा कि कानून में कॉन्टैक्टर का कार्य एवं जवाब देही को विस्तार पूर्वक समझाएं साथी साथ उन्होंने कार्य के दौरान दुर्घटना को कैसे नियंत्रित किया जाए इस पर उन्होंने विशेष रूप से चर्चा की इसके उपरांत उन्होंने ठेकेदार और कर्मियों को कल्याण रूपी कार्य जैसे शुद्ध पेयजल, कैंटीन की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था एवं सुरक्षा की व्यवस्था जैसे अन्य चीजों की विधि व्यवस्था कॉन्टैक्टर के माध्यम से करवाए जाएं पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा से संबंधित तमाम निर्देशों को बतलाया इसके पूर्व डीडीएमएस कोडरमा के निदेशक देवड़ी सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का दौरा किया एवं सुरक्षा से संबंधित मापदंड अपनाने की बात कही। मौके पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी सीबी तिवारी, ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी जी एस मीना, b&k के क्षेत्रीय ख़ान सुरक्षा पदाधिकारी सौरभ कुमार, कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू गोविंदपुर स्वांग फेस टू के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी, जारंगडीह परियोजना के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ,एकेकेओसीपी के परियोजना पदाधिकारी के एस ग्रेवाल जबकि तीनो क्षेत्र के सेफ्टी पदाधिकारी के रूप में देवनंदन कुमार,अनीस कुमार ,संतोष कुमार ,अकाश कुमार, राकेश कुमार ,रविंद्र कुमार रवि वही बीकेबी कांटेक्ट सुपरवाइजर के रूप में अजय यादव ,दिनेश दत्ता, नवनीत जावेद संजय दत्ता अमरेंदर पांडे ,सुरेश रजक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।