भैंसदेही कांपलेक्स में बीती रात लगी आग की घटना में नगर के बाजार चौक की एक दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी मिलने पर भैंसदेही विधायक धरमुसिंह सिरसाम घटना स्थल पहुचे और दुकान मालिक से चर्चा की एवं घटना की जानकारी ली, जिसके बाद तत्काल पटवारी को बुलवाकर पंचनामा बनवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लगभग 7 लाख रुपये का सामान आगामी त्यौहार के देखते हुवे स्टॉक किया गया था। जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। विधायक ने दुकान मालिक को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया मौके पर विधायक के साथ कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष विनयशंकर पाठक, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय भी मौजूद थे।
R9 भारत
संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी