बबेरु से औगासी, अतर्रा, बाँदा मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील

बिग ब्रेकिंग

रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा

बबेरु से औगासी, अतर्रा, बाँदा मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील
– पीडब्लूडी बिभाग की अनदेखी से गड्ढ़ा मुक्त सड़के हवाहवाई।

बाँदा। बबेरु से फतेहपुर लखनऊ मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया, जगह जगह पर सड़क में बड़े बड़े गहरे गड्ढे मौत को दावत दें रहे है, कई बार दुर्घटनाएं होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपने लगा है। आक्रोश कभी भी लावा की तरह आंदोलन के रूप में फूट सकता है।
बबेरु से औगासी फतेहपुर मार्ग लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज का सीधा सुगम मार्ग है। औगासी के यमुना नदी में पक्का पुल का निर्माण हो जाने से वाहनों का आवागमन बहुत बढ़ गया है, ओवर लोड डम्फर ट्रकों का भारी इजाफा हुआ है। बबेरु से औगासी मार्ग सभी सड़को से सबसे बेहतर अच्छी सड़क थी। जिस दिन से ओवरलोड़ ट्रकों का आवागमन की भरमार हुई, सड़क में भारी भारी गड्ढे हो गए, सड़क उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गयी है। बबेरु के अंदर ही औगासी मार्ग पर इतना बड़ा गड्ढ़ा हो गया है की तालाब सरीखे नजर आ रहा है। आये दिन गड्ढ़ा में वाहन फंस जाते है, जेसीबी मशीन या अन्य वाहनों के जरिये निकालते देखा गया है। रिक्सा, ऑटो, टेम्पो, बाइक, सायकिल सवार आए दिन गिर कर घायल हो रहे है। वही से आला अफसर बड़े बड़े मंत्री निकल गए लेकिन किसी ने अभी तक सुधि नही ली है। इस गड्ढे से ऐसा प्रतीत होता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को किसी बड़े हादसा का इंतजार है। कई बार लोगो ने शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन पीडब्लूडी विभाग को गड्ढ़ा मुक्त सरकार के फरमान का कोई असर नही दिख रहा है। बबेरु क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बड़े बड़े हादसे पीडब्लूडी विभाग की अनदेखी की वजह से हुए है।
बबेरु से बाँदा मार्ग कभी भी गड्ढ़ा मुक्त नही रहा, बाँदा से अलिहा तक सड़क सही रही तो इधर बबेरु से अलिहा तक सदैव गड्ढे ही गड्ढे रहे। यह आलम तीन दशक से देखने को मिल रहा है। योगी सरकार में लोगो की उम्मीदें बढ़ गयी थी कि पीडब्लूडी बिभाग में भी जीरो टार लेंस दिखेगा लेकिन इस बिभाग में सब उल्टा ही नजर आ रहा है। बबेरु बिसंडा मार्ग भी गड्ढों की भरमार हो गयी है। सड़को की हालत बदत्तर होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है जो कभी भी आंदोलन के रूप में लावा की तरह फूट सकता है।

मांगे – बबेरु चौराहा का सुंदरीकरण कराया जाना बहुत आवश्यक है।
– बबेरु चौराहा से पांचों मार्गो का चौड़ीकरण कराकर 2- 2 किमी दूर तक डिवाइडर बनाया जाना बहुत जरूरी है।
– सभी सड़को को सरकार के मंशानुसार गड्ढ़ा मुक्त किया जाना नितांत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!