ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
#पंचायत सचिव मालिक राम राठिया का निधन
#तमनार ब्लाक सचिव संघ ने दी श्रद्धांजलि
रायगढ़ : सचिव मालिक राम राठिया /पिता सुखी राम राठिया उम्र 55 वर्ष ग्राम पंचायत देवगांव का दिनांक 13/8/2023 को उनके निवास स्थान बांधा पाली में निधन हो गया, उनकी तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी,जिनका इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया!मालिक राम राठिया अपनी पत्नी के साथ एक पुत्र -पुत्री और और नाती पोते सहित पुरे परिवार को रोता बिलकता छोड़ गए!तमनार ब्लाक सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष तेज राम नायक एवं समस्त सचिव संघ ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सोकाकुल परिवार दुख सहन करने और मृत आत्मा को ईश्वर देवलोक में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की