ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया के ध्वजारोहण में शामिल हुवे महेश साहू
रायगढ़ :खरसिंया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष अभी सरस्वती शिशु मंदिर उचत्तर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश साहू खरसिया जिला मंत्री भाजपा रायगढ़
विशिष्ट अतिथि बाबा आत्मा राम सर्वेश्वरी समूह संस्थान अवघड़ आश्रम खरसिया कार्यक्रम के अध्यक्षता गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष सरस्वती बाल कल्याण शिक्षण समिति खरसिया कमल कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर छत्तीसगढ़ की गरिमामई उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया विद्यालय प्रांगण में स्थित शहीद ए आज़म भगत सिंह स्मारक पर माल्यार्पण किया गया भैया /बहनों ने समता का प्रदर्शन किया गया मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने आराध्यत्रय के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई मंचीय सदस्यों का परिचय प्राचार्य कृष्ण कुमार पटेल ने कराया अतिथियों के स्वागत अभिनंदन पश्चात भैया/ बहनों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत एवं भाषण की आकर्षक प्रस्तुति दी उद्बोधन के क्रम में संत प्रखर बाबा आत्मा राम ने अपने आशीर्वचन में भैया/ बहनों को सतत आगे बढ़ने एवं राष्ट्रीय कल्याण में सभी का योगदान होने का शुभ आशीर्वाद प्रदान किया मुख्य अतिथि की आसंदी से महेश साहू ने सारगर्भित उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भैया /बहनों को एक सच्चे राष्ट्रभक्त होने का आव्हान किया इसी क्रम में विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संचालन समिति के अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल के निर्देशन में अतिथि महोदय द्वय को वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य एम.डी.मैत्री ने अभ्यागत जनों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की शांति मंत्र के पश्चात प्रसाद वितरण कर आज का यह अति पुनीत कार्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ ।