15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एबीवीपी द्वारा संचालित 151 मीटर की एतिहासिक रैली में युवा भाजपा नेता व जिला संरक्षक श्री राजपूत करणी सेना धौलपुर आर के सिंह जादौन, एडवोकेट ने सम्मिलित हो युवाओं का जोश बढ़ाया, इस उपलक्ष्य में आर के जादौन ने कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कहा की एबीवीपी कार्यकर्ताओ पर हुए शोषण और अत्याचारों का पूरा हिसाब युवा छात्र संगठन इस बार चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करके करेगी। स्मरण रहे जब जब युवा शक्ति की आवाज को सत्ता गैर लोकतांत्रिक तरीके से दबाने का कार्य करती है, तब तब छात्र संगठनों से राजन, सुमेर सिंह, सुखबीर सिंह जैसे युवा नेता सामने आते है और रहेंगे। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा