राजाखेड़ा दिनांक 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर महाकाल सेना के द्वारा पिनाहट तिराहे से टाउन चौकी होते हुए मेंन बाजार बछेकी मंदिर पर विशाल तिरंगा यात्रा का समापन किया गया जिस तिरंगा यात्रा में दिल्ली एनसीआर के किंग अनिल चौहान ने शिरकत की उनके साथ राजा खेड़ा के युवाओं का जुलूस ने चार चांद लगा दिए अनिल चौहान के द्वारा राजाखेड़ा के युवाओं को संदेश देकर गए हम सभी को मिलकर इसी प्रकार शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए जिसमें करणी सेना के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की पूरे राजाखेड़ा में तिरंगा ही तिरंगा नजर आया तिरंगा यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले महाकाल सेना के अध्यक्ष दीपक सिंह परिहार करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवम सिकरवार राजपूत महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह परिहार हेमंत सिंह जादौन सरपंच प्रतिनिधि वीपेंद्र सिंह गुंडऊआ के सभी साथी उपस्थित रहे। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा