कोमी एकता कमेटी सिवनी द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित,

कोमी एकता कमेटी सिवनी द्वारा बच्चों को किया गया सम्मानित,

सिवनी- 15 अगस्त 2023 को कौमी एकता कमेटी अध्यक्ष असलम बाबा ने बताया कि 15 अगस्त के मोके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम बुधवारी तालाब घाट मै किया जाता हे इस बार भी स्वतंत्रता दिवस मोके मे पर ध्वजारोहण कार्यक्रम 8:10 कमेटी संरक्षक परवेज अंसारी द्वारा किया गया झंडा वंदन के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया इसके बाद दरबार ग्रुप द्वारा देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित हुआ इसके बाद जिले के 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गयाl इस कार्यक्रम में शासन प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेl कमेटी द्वारा छात्र छात्राओं को कमेटी का प्रशस्ति पत्रऔर इनाम दीया गयाlपलको का भी सम्मान किया गयाlइस कार्यक्रम में पूर्व जिला चिकित्सालय के सी एम ओ के सी मेश्राम साहब पीजी कॉलेज के प्रोफेसर टी पी सागर जी एवं पुलिस प्रशासन के संजय यादव जी,पूर्व पार्षद नब्बू खा, राजकुमार प्रजापति जी,हनी गुप्तl जी,अशोक अकेला जी,जलज जी, सलाम कुरेशी जी,डॉक्टर नईम खान ,विनोद यादव जी,जीएल भलावी जी,पहलाद सिंह बघेल,एडवोकेट राम राजेश डेहरिया जी,मोहम्मद हसीब ,अकरम खानआतिफ खान,यूनुस खान, रामदास प्रजापति, हेमंत प्रजापति रहीम कादरी,नागेश भाई गुड्डू बघेल एवं महिला विंग के साथ आरती गौर एवं उनकी महिला साथी मौजूद रहीl शहर वासी एवं वार्ड वासी मौजूद रही
सोहेब अंसारी जिला ब्यूरो चीफ R9 भारत सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!