शिवराज सिंह की लुटिया डुबाने मे लगे भोमा एरिकेशन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी
अमीन संजय साहू विभाग से गायब किसान हो रहे परेशान
भोमा भारतीय जनता पार्टी के राज में अधिकारी किस स्तर चढ़े हुए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है भोमा, छीतापार, भुरकुंडी, मुंडरई क्षेत्र के किसानों के लिए नहर से पानी अभी तक नहीँ छोड़ा गया
ज्ञातव्य है कि भोमा के आगे सागर नदी से एक छोटी सिंचाई परियोजना बनी है जिससे नहरों के माध्यम से आस पास के गाँव में पानी जाता है. सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक नहरों से छोड़ना शुरू नहीं किया गया है जिसके भोमा, छीतापार, भुरकुंडी, मुंडरई, नीमपानी, माहुलझिर, समनापुर, नयेगाँव, कटिया और आगे के गाँव के खेत भी सूखने लगे है. नष्ट होने के कगार मे हे फिर भी भोमा एरिकेशन के अधिकारियो के कानो मे जु तक नहीँ रेंग रही
भोमा एरिकेशन विभाग के अमीन संजय साहू अभी तक ला पता हे ना उनकी कोई चिठ्ठी हे ना कोई खवर मानो जैसे सात समुदर पार चले गए हो किसान उन्हें ढूढ़ने मे लगे हुए हे पर उनका कोई पता नहीँ हे किसानो के सब्र का बांध टूट रहा हे किसान आक्रोषित हो रहा हे परेशान हो रहा हे और अधिकारी चेन की नींद सोए हुए हे
सोहेब अंसारी जिला ब्यूरो चीफ R9.भारत सिवनी