जी. एस. पब्लिक स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया

जी. एस. पब्लिक स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया

जिले के डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त को बड़े ही धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया साथ ही सभी बच्चों के हाथों में तिरंगे लहराते हुए दिखें बता दे की भारत देश के स्वतंत्रता की 77वां साल होने का जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत देश में हर घर तिरंगा के तहत विद्यालय में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रमुख सतनारायण यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कामिनी देवी ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दिए व अपने आशीर्वचन दिए।
इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोमचांच प्रखंड बी.डी.ओ. उदय कुमार सिन्हा, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, थाना इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, जीप सदस्य शांति प्रिया, सुबोध यादव, डॉ. आई. सी. दास, नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता, रोहित मेहता, डॉ. के. पी. चौधरी, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर हरि किंकर, सिंह, भारत नारायण मेहता, रामलाल यादव, परमेश्वर यादव, मुकेश गोस्वामी, विपिन सिंह, सुनील रजक, सुब्रतो मुखर्जी, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में उपनिदेशक नीरज सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी साथ बच्चों हौसले को बढ़ाया। उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वालों में पिरामिड फार्मेशन, नागपुरी व संथाली डांस ने सबों का मन मोहा, अनन्या डांस ग्रुप, रानी डांस ग्रुप, लवली डांस ग्रुप आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूली छात्र छत्राओ ने भागीदारी निभाते हुए सभी को ढेरों बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!