भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा ने विष्नोदा पंचायत में की समर्थन की अपील – कहा “चलो राजाखेड़ा”
राजाखेड़ा। आज दिनांक 18/08/2023 को राजाखेड़ा विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र भाजपा युवा नेता दुष्यंत शर्मा ने विष्नोदा पंचायत का दौरा किया भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा ने विष्नोदा की जनता से कहा की राजाखेड़ा से भाजपा विजई हमारे पिता के संकल्प को पूरा करने में समर्थन कर चलो राजाखेड़ा का नारा दिया। कहा की राजाखेड़ा में आपके जो भी परिचित हो उनसे भाजपा के समर्थन के लिए कहें। मैं राजाखेड़ा की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।राजाखेड़ा से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने ही हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है।युवा नेता शर्मा ने कहा की जो विष्नोदा पंचायत की जनता ने जो जगह स्वागत किया उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार जताकर उनका आशीर्वाद लिया।