आतिव खान
MN 8878420082
विधायक के हस्ते विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मान किया
आज विधानसभा क्षेत्र सौसर के मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम उमरानाला में विधायक कप के अंतर्गत महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में क्षेत्र के विधायक विजय चौरे सम्मिलित हुए खिलाड़ियों से संवाद कर उन्हे आगामी भविष्य हेतु प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता टीम उमरानाला एवं उपविजेता टीम ईकलबिहरी के सभी खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र वितरित कर सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
इस अवसर पर विधायक विजय चौरे ,रघुवीर मोहने, जनपद सदस्या अनिता साहू ,जनपद सदस्य अनिरुद्ध टेकले ,जनपद सदस्य प्रह्लाद उइके ,रामकृष्णा चौरसिया , मनोज कड़वे ,नीरज साहू ,राजू वाडिवा एवं समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।