भीमपुर में अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में

भीमपुर में अस्पताल का किया निरीक्षण

स्कूलों में देखी शैक्षणिक व्यवस्था

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां स्कूलों, स्वास्थ्य संस्था, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैदानी शासकीय संस्थाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर ने तहसील कार्यालय भीमपुर का निरीक्षण किया। तदुपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां एएनसी एवं पीएनसी वार्ड में भर्ती महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिशु स्वास्थ्य वार्ड का भी अवलोकन किया। एनआरसी में दाखिल बच्चों की व्यवस्था भी कलेक्टर ने देखी। अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम कक्ष का निर्माण पूर्ण नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। भीमपुर के सीएम राईज स्कूल एवं महदपुर के हाई स्कूल में पहुंचकर वहां शैक्षणिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों को पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को विषयों की बुनियादी पढ़ाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने आदिवासी छात्रावास महदपुर का भी निरीक्षण किया एवं यहां आंगनवाड़ी केन्द्र भी देखा। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र के समीप आबादी भूमि पर फसल पाए जाने पर निर्देशित किया कि आबादी भूमि पर इस तरह के कार्य न हो। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत निर्मित भंडारण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। ग्राम चिमईपुर के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या रखे जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण किए जाने निर्देश दिए।

ग्राम पालंगा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!