राजाखेड़ा के छात्र लव सिंह राठौर का दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजदूत के लिए चयन
राजाखेड़ा के छात्र लव सिंह राठौर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत में उच्च शिक्षा के परिवर्तन के लिए छात्र राजदूत के रूप में चयन किया गया है इस सूची के लिए 16 अगस्त 2023 को यूजीसी द्वारा जारी 484 उत्कृष्ट प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नामित किया गया है चयनित छात्रों को अपने संबंधित विश्वविद्यालयों में यूजीसी की विभिन्न योजनायों और एनईपी (नई शिक्षा नीति 2020) के सफल-सक्रिय संचालन और क्रियान्वहन के लिए नियुक्त किया गया है।जिसमे राजाखेड़ा के सपूत लव सिंह राठौर को भी चुना गया है छात्र लव राठौर के पिता रामज्ञान मूल रूप से कृषि कार्य करते है एवम् माता ग्रहणी है वही लवसिंह राठौर के अध्यापकों ने बताया कि वह विद्यालय से ही उत्कृष्ट एवम प्रतिभाशाली छात्र था। छात्र की सफलता पर पिता को गर्व है एवम परिवार में खुशी का माहौल है।
रिपोर्ट। आर 9 भारत राघवेन्द्र सिंह के साथ सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा