प्रेस विज्ञप्ति
दुर्ग सम्भागीय स्तर बैठक में शामिल हूए खैरागढ़ के शिवसैनिक
खैरागढ़ छत्तीसगढ़ शिवसेना की दुर्ग सम्भागीय स्तर बैठक भिलाई में इंडियन काफी हाऊस में रखा गया था जिसमें छह जिले की जिला अध्यक्ष व विधानसभा स्तर की पदाधिकारी शामिल हुए वहीं बैठक की अध्यक्षता स्व प्रान्त प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार जी कर रहे थे श्री परिहार जी ने बैठक व प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शिवसेना लगातार बिना सत्ता में रहे भी आम जनता के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते आ रही है चाहे वह बेरोजगार किसान मोर्चा हो, नगरनार मोर्चा,हो य अभी तोड़ो मोर्चा,हो शिव सेना हमेशा जनता के बीच में जाकर जनता का काम करते आई है इसलिए अब शिव सेना राजनीति की ओर अग्रसर हो कर छत्तीसगढ़ के कई विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी वहीं सम्भागीय स्तर बैठक में पहुंचे खैरागढ़ जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बघेल ने प्रान्त प्रमुख के समक्ष खैरागढ़ में भी शिवसेना विधानसभा चुनाव लड़ेंगी की बात रखी जिसमें प्रमुख जी ने अस्वस्थ किया कि शिवसेना खैरागढ़ से बी जे पी, कांग्रेस, के खिलाफ दमदार प्रत्याशी चुनाव मैदान उतारेगी
वहीं बैठक में प्रान्त प्रमुख धनंजय सिंह परिहार प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष मधुकर पांडे, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश सचिव, दिनेश ठाकुर, शंकर चैनानि, संगठन महामंत्री राजेश ठावरे, दुर्ग जिला अध्यक्ष सम्राट सिंह, कौशलेंद्र सिंह बघेल, श्रीराम ठाकुर, पंकज साहु, मुकेश श्रीवास्, नरेंद्र सेन, महेन्द्र सिंह परिहार,व बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी शामिल थे