शिलापट्ट नही देख भड़के बिधायक,ने प्रखंड प्रमुख से कराया शिलान्यास
पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुकान निर्माण के लिये शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम में बिधायक डॉ शशिभूषण मेहता आये भी,किंतु शिलान्यास स्थल पर शिलापट्ट के जगह चारदीवारी में लगी शिलापट्ट देख भड़क गए और बिना शिलान्यास किये ही अपने दूसरे कार्यक्रम में शिरकत करने चले गए।
अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सहियाओं की टीम भी बियाधक से अपनी समस्या रखने के लिए जुटी थी किन्तु उन्हें भी निराशा हुई। महिला सहिया इंतजार में थीं कि विधायक शिलान्यास कर हॉस्पिटल परिसर पहुचेंगे ,जहां हमसभी अपनी समस्यों से उन्हे अवगत कराएंगे,लेकिन विधायक डॉ शशिभूषण मेहता सहियाओंसे भी मिलना और उनकी समस्याओं को जानना जरूरी नही समझा।
तब सहिया के पति कुछ ग्रामीण ने विधायक जी का विरोध कर और हंगामा शुरू कर दिया