श्री पी सी बौहरा को भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट का विधिवत निर्वरोध अध्यक्ष घोषित किया गया

भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट
प्रेस विज्ञप्ति
बौहरा निर्वरोध अध्यक्ष निर्वाचित


दिनांक 21 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे श्री पी सी बौहरा को भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट का विधिवत निर्वरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ.राजेश शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी डाॅ. श्रीकांत शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित समय एवं जांच प्रक्रिया के तहत केवल एक ही उम्मीदवार पी सी बौहरा का नामांकन प्रस्तुत हुआ था।आज नामांकन वापस लेने का समय व्यतीत होने के पश्चात श्री बौहरा को जिसे पूर्ण जांच के अनुसार अंतिम रूप से चुनाव हेतु विधिवत अध्यक्ष घोषित किया गया साथ ही निर्वाचन प्रमाण पत्र देने व शपथ की प्रक्रिया पूर्ण की गई ।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रशांत हुंडावाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घोषणा के उपरांत ट्रस्टीयों व उपस्थित लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।एवं प्रेस से वार्ताकरते हुए पी सी बौहरा ने कहा कि इसे मै पद के रूप में ना देखते हुए जिम्मेदारी के रूप में देखता हूँ। मेरा निर्वरोध निर्वाचित होना आप सभी के प्रेम एवं भावनाओं व जुडाव का परिणाम है।अपने समाज के साथ साथ मेरी अन्य सभी समाजों के लिए भी सहयोग करने की भावना रही है। मेरा प्रयास रहेगा कि हम अपने समाज के हितों के साथ साथ अन्य सभी समाजों को भी सम्मान व भाईचारे की भावना के साथ जोडने का कार्य करें। बौहरा ने कहा कि आप लोगों ने जो दायित्व सौंपा है उसके लिए मैं अपनी ओर से अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करूँगा
उन्होंने सभी से मिले भरपूर सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर समाज के कई ट्रस्टी, दानदाता एवं प्रबुद्ध समाजसेवी मौजूद रहे जिसमें संरक्षक समिति के संयोजक डाॅ रामरज लाल शर्मा, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री, कोषाध्यक्ष पं किशन चंद शर्मा , बौहरे राम अवतार शर्मा मरहौली,महासचिव महेश शास्त्री जी ,सतीश शर्मा मैनेजर, कुक्कू शर्मा,लज्जाराम शर्मा, महेश शास्त्री,अनुराग मुदगल, संजय दीक्षित,लवकुश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रामगोविंद शर्मा,सुभाष भारद्वाज,संजय शर्मा, डाॅ राधेश्याम शर्मा, डाॅ राजवीर शर्मा,बालमुकुन्द शर्मा, जनार्दन शर्मा, रामजीलाल शर्मा, वासुदेव शर्मा तहसीलदार, राजेश वरेह, पप्पू बौहरे वरेह, राजेश उदैनियां,प्रताप सिंह शर्मा ,विनीता राकेश शर्मा, महेश शर्मा पिपरौआ, रमेश महेरे, अवधेश उपाध्याय,राजेश गुधैनियां,यादवेंद्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अनिल भारद्वाज,पवन शर्मा,राजेन्द्र शर्मा, वैध कन्हैयालाल शर्मा, राजेश तिवारी, अशोक शर्मा बृजेश शर्मा राजेश पाठक बनवारी शर्मा रमेश शर्मा सहित कई समाजसेवी एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!