पूर्णा नदी कि महिमा जन-जन तक पहुचाने सावलमेंढा के पास चिखली मार्ग पर पूर्णा नदी के किनारे उईके कृषि फार्म स्थित शिव मंदिर में आज से माँ पूर्णा महापुराण कथा का प्रारंभ हुआ।
भक्तों ने डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जिसमें दो सैकड़ा महिलाएं सर पर कलश धारण कर सम्मिलित हुई।
ग्राम धायवानी, मातका, जूनापानी पाटाखेड़ा, खापा आदि ग्रामो में पहले ग्राम स्तर पर कलश यात्रा निकाली गई
जो बाद में सावलमेंढा मुख्य कलश में समिलित हुई। जिसका समापन कथा स्थल पर हुआ।
यज्ञाचार्य रमेश मरकाम द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक व हवन एवं दोपहर में पंडित विनायक धोटे के मुखार बिंदु से श्रोता कथा का लाभ ले सकेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम पांच दिवस चलेगा जिसके समापन पर रविवार महाप्रसादी का वितरण होगा
R9 भारत
संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी