जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय आरा भोजपुर
प्रेस विज्ञप्ति
22/08/2023
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ब्रजेश कुमार मालवीय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, आदित्य सुमन ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दलित परिवार के 26 बच्चों का सरकारी विद्यालय में नामांकन कराया। इन बच्चों को पठन-पाठन शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इन बच्चों को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जो विद्यालय के अन्य बच्चों को दी जाती है। राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत इन बच्चों का नामांकन गुरु नानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौलाबाग, आरा में कराया गया है। सचिव, आदित्य सुमन ने बताया कि यह विचार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के कार्यकारी अध्यक्ष का था जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर ने पूरा किया है।