श्रीमद् भागवत गीता कथा आयोजन श्री ईश्वर महाराज मंदिर पर

श्रीमद् भागवत गीता कथा आयोजन श्री ईश्वर महाराज मंदिर पर

आगरा के गांव रिटोरी के आचार्य श्री रोहतास कृष्ण जी वृंदावन से ज्ञान अर्जित कर आए अब श्रीमद् भागवत गीता के प्रचार में जुटे हैं
ईश्वर महाराज मंदिर पर उन्होंने श्रीमद् भगवत गीता के ज्ञान का प्रचार और प्रचार करते हुए कथा कह रहे आचार्य जी के श्रीमुख द्वारा जनता का मन मोह लिया उनके श्री वचन सुनकर जनता भाव विभोर होगई । और नाचने लगी
आज श्रीमद् भागवत गीता में नरसिंह अवतार और पहलाद की कथा सुनाइए गई
आचार्य जी ने अधिक मास की जानकारी दी कड़ी तपस्या के बाद प्रहलाद के पिता को वरदान मिला था वह न दिन में मरेगा ना रात में न नर मार सकता है ना जानवर न रात में मर सकता है ना दिन में ना घर में मर सकता है ना घर के बाहर
परंतु मृत्यु अटल सत्य है जो आया है मृत्यु लोक में उसकी मृत्यु निश्चित है प्रभु ने उसकी मृत्यु के लिए विशेष प्रयोजन कर नर्सिंग अवतार रखा और अपनी गोद में रखकर अधिक मास मैं उसकी मृत्यु निश्चित कर दी। आसपास की गांव की जनता हजारों की तादाद में आकर कथा का आनंद लेने लगी। कथा में आनंद कुछ इस तरह था जनता खड़ी होकर नाचने लगती।
वही आचार्य जी का स्वागत करने वालों की लाइन लगी रही श्रीमती कृष्णा देवी ओम प्रकाश शर्मा,भूदेव, कांता प्रसाद,मनोज कुमार,ममता देवी आदि ने माला पहनकर साफा बांधकर स्वागत किया।
वहीं पूर्व प्रधान श्रीनिवास बित्थारिया ने कथा सुन अपने विचार व्यक्त किये कथा का आनंद ले रही जनता नाच नाच कर कथा की आनंद को व्यक्त कर रही थी ।
ईश्वर महाराज की स्थापना श्री श्री श्री 1008 रामदास जी बाबा महाराज के द्वारा लगभग 100 वर्ष पहले की गई थी बाबा के द्वारा ईश्वर महाराज इंटर कॉलेज की भी स्थापना की गई थी यहाँ भूतेश्वर महाराज महादेव हैं जो स्वयं उत्पन्न हुए थे किसी के द्वारा यह मूर्ति लाकर नहीं रखी गई थी । कल श्री कृष्ण जन्म की कथा का आयोजन होगा

अनिल कुमार बित्थारिया
आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!