खबर धौलपुर से
आज दिनांक 25/08/2023 को धौलपुर विधानसभा मैं निज निवास भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोरेलाल कुशवाहापर के यहां पर उत्तर प्रदेश से पधारे केंद्रीय प्रवासी प्रभारी विधायक मोहन वर्मा जी ( हाटा कुशीनगर ) जी का स्वागत सम्मान किया , इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या मैं पधारे मेरे कार्यकर्ता बंधुओं व टीम के साथियों ने भाजपा की डिजिटल सदस्यता ग्रहण की , साथ ही विधायक जी का आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा के साथ मार्गदर्शन पाया
उपेंद्र दीक्षित R 9भारत रिपोर्टर धौलपुर