राजाखेड़ा नगर पालिका घटिया निर्माण के चलते टूटे क्रॉस बन रहे दुर्घटनाओं के कारण सीसी रोड बनाने में की गई लापरवाही के कारण नाली क्रॉस टूट रहे हैं दो पहिया वाहन ज्यादातर चपेट में आ रहे हैं कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं कस्बा राजा खेड़ा मनोरमा की कोठी के पास बजरी भी डाली गई जाल भी रखा है विगत कई दिनों से जैसे के तैसे रखा तो दिखता है लेकिन टूटे क्रॉस को सही नहीं किया जा रहा है इसके बारे मेंR9 भारत रिपोर्टर के द्वारा नगर पालिका अधिशासी को सूचना दे दी गई है इसी प्रकार की कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं
रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा