शिक्षा और कौशल के साथ रोजगार के अवसर हेतु हुनर शक्ति फाउंडेशन के प्रयासों से रोजगार मेला का आयोजन श्री नाथ आईटीआई कॉलेज मे किया गया ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययन किये हुए आई टी आई एवं व्यावसायिक शिक्षा से उत्तीर्ण युवकों एवं बच्चियों के लिए रोजगार के हेतु जयपुर, धौलपुर एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही कंपनियांआई इफ बी लिमिटेड कंपनी इंस्टाफिंग एचआर सॉल्यूशन रीवो मोबाइल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एड़ीको लिमिटेड कंपनी एस एम जे कंस्ट्रक्शन माइक्रोसॉफ्ट राइस,
आयीसेक्ट आदि कंपनियों ने भाग लिया जिसमें बीस से अधिक युवकों एवं युवतियों को ऑफर लेटर जारी किये गये तीस से अधिक युवकों का सिलेक्शन सेकंड राउन्ड के लिये किया गया सिलाई, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स, माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट कंप्युटर ऑपरेटर, ब्यूटीशियन, ने रोजगार मेला मे भाग लिया आईसेट कंपनी की ओर से राजस्थान प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर अमरदीप उपस्थित रहे उन्होंने रोजगार के लिए जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्णता को ही साक्षात्कार मे भाग लेने की अनुमति प्रदान की गयी रोजगार मेला मे एक सौ पचास से अधिक बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया साथ साथ बच्चों के लिए बेहतर सर्वागीण विकास एवं रोजगार हेतु गांव गांव ज़न अभियान चला कर राज्य सरकार के प्रयासों को सफल करने मे संस्था कार्य कर रही है
संस्था जिला अध्यक्ष राधेश्याम तोमर प्रशांत नीरज गिर्राज शर्मा अजय कुमार आरिफ खान अभिषेक सचिन सत्येंद्र सिंह बघेल राजस्थान मीडिया प्रभारी श्रीनाथ आईटीआई कॉलेज से सुवेद्र भदोरिया सोनू राजपूत जसवंत सिंह योगेंद्र सिंह राजावत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने रोजगार मिलने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए रोजगार मेला आयोजन करने के लिए संस्था की सराहना की गई।
रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा