छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मठपारा स्थित दूधाधारी मठ सत्संग भवन में प्रेमासाई जी महाराज की दो दिव्या मांगी देवी दरबार का आयोजन किया जाएगा जहां महाराज प्रेमासाई द्वारा भक्तों के दुख निवारण के लिए इस दरबार में शिरकत की जाएगी यह दो दिव्या मातंगी दिव्या दरबार कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक मठ पर स्थित सत्संग भवन में दिनांक 28 अगस्त और 29 अगस्त को होगा इस दिव्य दरबार में भक्तों द्वारा दावा किया जाएगा और पवित्र शास्त्र बताया जाएगा और भक्तों के जीवन में जो भी संकट और दुख है उनके महाराज प्रेम साइन जी द्वारा और रक्षा सूत्र कवच और सुदर्शन चक्र यज्ञ की भभूत भी भक्तों को दिया जाएगा यह जानकारी प्रेमासाई जी महाराज द्वारा दी गई है