बिजली तार पर पेड़ गिरने से कई बिजली खंभे क्षतिग्रस्त कई कार्य ठप
लेस्लीगंज के हरतूआ में अहले सुबह महुआ का एक विशाल पेड़ विजली तार गिरने के कारण तार सहित विजली के कई खंम्भे क्षतिग्रस्त हो गए जिस कारण कृषि कार्य सहित कई काम ठप पड़ गए |
हलाकि इसकी सुचना होने पर समाजसेवी दीपक गिरी के नेतृत्व में विजली विभाग के कर्मचारि युद्ध स्तर पर ठीक करने में लगे हैं विजली विभाग के कर्मचारी टूटे हुए खम्भों को हटाकर अन्यत्र जगह से पोल लाकर इसे दुरुस्त करने में लगे हैं इस काम में समाजसेवी दीपक गिरी समेत ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है
नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट