राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में वाह विधायक पक्षालिका सिंह के प्रवास के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने का कार्यक्रम हरचरण धाम खनपुरा में किया गया जहां राजपाल सिंह के द्वारा वाह विधायक पक्षालिका सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया विधानसभा चुनाव प्रभारी महेश मीणा अन्य सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनीं पक्षालिका सिंह ने कहा कि हमें मोदी की नितियों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सोवरन सिंह गलेथा नीरजा अशोक शर्मा दामोदर सिंह सन्जू उदैनिया रामभरोसी गिर्राज सिंह खरगसिह सुन्दर सिंह करणपाल सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मनोज राघव सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा