विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में बैतूल जिले के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियो का तृतीय लेवल का प्रशिक्षण पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुआ।
बैतूल जिला मुख्यालय में
दिनांक 27/08/23
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियो के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण का दौर शुरू हुआ। जिसके प्रथम चरण पर बैतूल मुख्यालय में थाना स्तर का प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों को चुनाव के संबंध में कानूनी प्रावधानो, कानून व्यवस्था ड्यूटी, आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराया जाना है इस सम्बन्ध में बताया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में थाना कोतवाली थाना गंज, थाना अजाक थाना यातायात, साइबर सेल ,महिला थाना , डीपीओ कार्यालय, रेडियो कार्यालय, पुलिस लाइन की आर्म्स, मोटर वाहन, स्टोर शाखा के पुलिस स्टाफ, मुख्यालय एवं पुलिस लाइन में पदस्थ विसबल कम्पनी सहित के 180 अधिकारी / कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले द्वारा दिया गया है।
ट्रेनर्स द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान केंद्र पर क्या करे क्या न करे”, वीवीपेट पुलिस अधिकारियों के दायित्व और ड्यूटी के संबंध में बताया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई। चुनाव सम्बंधी फ़िल्म दिखाई गई चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। चुनाव के महत्व एवं निष्पक्ष चुनाव में पुलिस की भूमिका को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी द्वारा बताया गया कि आगामी सप्ताह में सभी अनुभागों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। प्रशिक्षण में रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले एवं सूबेदार संदीप कुमार उपस्थित रहे।
R9 भारत
संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी