बसई नवाब गांव में प्राचीन बिलईये खेड़े हनुमान जी के मंदिर पर चल रही सामूहिक भागवत

बसई नवाब गांव में प्राचीन बिलईये खेड़े हनुमान जी के मंदिर पर चल रही सामूहिक भागवत में आज बसई नवाब के जगाती परिवार ने परिवार के मुखिया बौहरे उमेदीलाल दुबे जी एवं उनके छोटे भाई बोहरे रामस्वरूप दुबे एवं सेवानिवृत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बोहरे हरीबाबू दुबे जी के ने कथा स्थल पहुंचकर कथावाचक श्री संजय कृष्ण शास्त्री निवासी गड़ी जोनावद का एवं उनके सहयोगी सभी आचार्यों का स्वाफा एवम माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जगाती परिवार के पुत्रगण बृजेश दुबे ,शारीरिक शिक्षक जितेंद्र दुबे,शेलेंद्र दुबे,एडवोकेट सुरेंद्र दुबे,नरेंद्र दुबे, वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र दुबे एवं युवा नेता महेंद्र दुबे,निखिल दुबे,हरेंद्र दुबे,अर्जुन दुबे,तेजस दुबे,अनुज दुबे,रुद्रांश दुबे एवं चैतन्य दुबे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर वीरेंद्र सविता बसई नवाब धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!