मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत खोमई ग्राम में सामग्री का किया वितरण
कोथलकुण्ड| मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ग्राम खोमई में किया गया जिसमें जनपद उपाध्यक्ष भैंसदेही पवन परते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंह परते,नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार पाल,प्रबंधक गंगाराम विश्वकर्मा,परिक्षेत्र सहायक वासुदेव बारस्कर, बिट गार्ड रामु धुर्वे, बिट गार्ड आनंद मालवी, सहित अन्य स्टाफ की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चरण पादुका, साड़ी, पानी की कुप्पी वितरित की
योजना के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनें जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती है और उनके पैरों में कांटा न चुभे इस दर्द को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जब महसूस किया तो यह निर्णय लिया कि बहन नंगे पैर क्यों चले, इसे ध्यान में रख मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई गई । इस योजना के तहत आप लोगों को यह चरण पादुका सहित सामग्री दी जा रही है।
R9 भारत
संवाददाता आशुतोष त्रिवेदी