थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई::-
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्ग निर्देशन में 5 लाख 80 हजार के ठगी करने वाले आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार
थाना खैरागढ़ ने कार्यवाही कर 5 लाख 80 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को शाजापुर (म0प्र0) से गिरफ्तार करने में मिली सफलता
शेयर मार्केट में 20 प्रतिशत रूपये लाभ दिलाने का भरोसे का फायदा दिलाने के नाम पर किया था धोखाधडी
आरोपींगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल
प्रार्थी माधव माल आहूजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत किया कि घटना 03.05.2023 को मोबाईल नं0 801****471पर एक अज्ञात मो 74409963206 ,9754816940 से फोन आया था स्वयं का नाम रोहित रंजन व शेयर मार्केट कैपिटल स्टाॅक कम्पनी का ब्रोकर होना बताया जो प्रार्थी को बोला कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर प्रतिदिन 20 प्रतिशत का लाभ होगा तब प्रार्थी उसके बातों में आकर दिनांक 26.04.2023 को 20,000 रूपये अपने मोबाईल से फोन-पे के माध्यम से मोबाईनं97548-16940 पर आनलाईन ट्रांसफर किया था उसके बाद दिनांक 04.05.2023 को 20,000 रूपये प्रार्थी के खाते में वापस किया था उसके बाद उसके कहने पर प्रार्थी दिनांक 04.05.2023 को 300000 रूपये फोन-पे के माध्यम से मोबाईल नं0 97548-16940 पर आनलाईन ट्रांसफर किया था व दिनांक 07.05.2023 को 200000 रूपये फोन-पे के माध्यम से मोबाईल नं0 97548-16940 पर आनलाईन ट्रांसफर किया जिसके बाद 13.05.2023 को रोहित रंजन ने वाट्सअप पर मैसेज कर 815000 रूपये का प्राफिट होना बताया तथा पैसे को निकालने के लिये 151000 रूपये जमा करना होगा कहकर बोला था, इसी प्रकार 08.05.223 प्रार्थी के मोबाईल नं0 81034-27471 पर एक अज्ञात मोबाईल नं0 77728-74658 से फोन आया जो स्वयं का नाम नेहा शर्मा व शेयर मार्केट स्टाॅक कम्पनी का ब्रोकर होना बताई जो प्रार्थी को बोली कि शेयर मार्केट पर पैसा लगाने पर प्रतिदिन 20 प्रतिशत का लाभ होगा तब प्रार्थी उसके बातों में आकर दिनांक 08.05.2023 को 20,000 रूपये, 15.05.2023 को 30,000 रूपये व 16.05.2023 को 30,000 रूपये अपने मोबाईल से फोन पे के माध्यम से मोबाईल नं0 95166-96321 पर आनलाईन ट्रांसफर किया था जिसके बाद फोन करने पर वह प्रार्थी के फोन को नही उठा रहे थे। दिनांक 23.05.2023 को बात करने पर पैसा को वापस करने के लिये 51,000 रूपये जमा करना होगा कहकर बोल रही थी। तथा पैसा वापस करने के लिये घुमा रही थी। तब प्रार्थी को पता चला कि प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ है। मोबाईल नं0 74409-63206 व 95757-94735 के धारक रोहित रंजन द्वारा 500000 रूपये एवं मोबाईल नं0 77728-74658 के धारक नेहा शर्मा के द्वारा 80000 रूपये कुल 580000 रूपये का दोनों के द्वारा प्रार्थी के साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिग करने के नाम पर पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी किया गया है कि रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद करने के निर्देश प्राप्त होने पर अपराध धारा 420 भदवी 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण प्रवीण पाटिदार एवं उमेश पाटिदार का पता चलने पर आरोपीगण को दिनांक 28-29-30.08.2023 को थाना उपस्थित होने एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम को प्रस्तुत करने नोटिस धारा 41-(ए) दं0प्र0सं0, 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम को पेश नही कर विवेचना में कोई सहयोग नही कर रहे थे। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु शाजापुर (मध्यप्रदेश) रवाना किया गया था। जो आरोपीगण को शाजापुर (मध्यप्रदेश) में दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर पकड़े घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा में लेकर थाना खैरागढ़ आये आरोपीगण सायबर ठगी का संगठित होकर अपराध किये है आरोपीगण बाहर राज्य का होने फरार होने की संभावना होने से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने आज 30.08.2023 को 16ः00 व 16ः10 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि0 कोमल मिंज, सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह, प्र0आर0 दानेश सिंह, आर0 चंद्रविजय, सत्यनाराण, आर0 1674 विजय कुर्रे का अहम भूमिका रही है।