आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर विद्या भवन सभागार में उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर विद्या भवन सभागार में उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

किया गया हैं इस बैठक में मुख्य रूप से शालिनी प्रज्ञा सहायक परियोजना पदाधिकारी डी आर डी ए भोजपुर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर उपस्थित रहे। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में अपने जिले के तीन प्रखंड को जोड़ा गया हैं शाहपुर ,बिहिया और संदेश । उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह एक विकास पहल है जिसका उद्देश्य उन क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार करना है जो विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़ रहे हैं।इसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2022-23 में की गई थी।
ABP आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम (ADP) पर आधारित है।यह प्रत्येक ज़िले की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करता है एवं तत्काल सुधार के लिये प्रभावी कारकों की पहचान करता है और मासिक आधार पर ज़िलों की रैंकिंग करके प्रगति को मापता है। और राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रखंड का पहचान बनेगा ।ज़िलों को अपने राज्य में सबसे अच्छे ज़िले के समान स्थिति में पहुँचने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है तथा बाद में प्रतिसपर्द्धी तथा सहकारी संघवाद की भावना से दूसरों से प्रतिस्पर्द्धा करके और दूसरों से सीखकर देश के सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने के लिये प्रेरित किया जाता है।
इस योजना के तहत चुने गए प्रखंडों में विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया जायेगा। स्वास्थ्य और पोषण,
शिक्षा,कृषि और जल संसाधन,
वित्तीय समावेशन और कौशल विकास।और बुनियादी ढांचा।
शालिनी प्रज्ञा सहायक परियोजना
पदाधिकारी डी आर डी ए ने कहा की
“सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” दृष्टिकोण के साथ सरकार अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सभी के लिये समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु इस कार्यक्रम के तहत प्रतिबद्ध है।
राष्ट्र की प्रगति के लिये ADP का उदेश्य सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!