दिनांक 31 अगस्त 2023 को भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव के द्वारा गंगा पार ओपी खवासपुर का निरीक्षण किया गया। इसके लिए मोटर बोट से उस पर जाकर थाना की कार्य प्रणाली, सीरिश्ता के अभिलेखों का निरीक्षण तथा अवैध शराब और अवैध बालू के खिलाफ बेहतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया तथा सभी पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई है। इसके साथ चौकीदारों को स्थानीय स्तर पर भूमि विवाद और अन्य विवाद से संबंधित मामले को तत्काल थाना अध्यक्ष के संज्ञान में लाकर उसका निवारण करने का निर्देश दिया गया ।