राजाखेड़ा में रक्षाबंधन के पावन त्यौहार

राजाखेड़ा -: राजाखेड़ा में रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर जनसेवक संगठन राजाखेड़ा द्वारा ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता पवन जैन पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत) एवं बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे संगठन के पदाधिकारियों ने पवन जैन का साफ़ा माला पहनाकर कर स्वागत अभिनन्दन किया। ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विक्की अमरसिंह का पुरा को 3100/ रूपए नगद व शील्ड , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धर्मेन्द्र अम्बरपुर को 2100/ रुपए नगद व शील्ड , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बल्लों जाटोली को 1100/रुपए की राशि का नगद व शील्ड का पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि पवन जैन के द्वारा खिलाड़ियों को एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तों खेल का हिस्सा है। युवाओं को खेलों के प्रति अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेलों से युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

उन्होंने अपनी इन पंक्तियों से खिलाड़ीयों की हौसला अफजाई की। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!