राजाखेड़ा,धौलपुर
राजाखेड़ा क्षेत्र में नए आयामों को स्थापित कर क्षेत्र को करेंगे विकसित……….दुष्यंत शर्मा और मालविका मुदगल।
राजाखेड़ा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा और पुत्री भाजपा युवा नेत्री मालविका मुद्गल लगातार राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में घर घर जनसंपर्क कर रहे हैं।लोगों की बुनियादी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों से बातकर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।और उन्होंने बताया की अब तक हमने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में घर घर जनसंपर्क पूरा कर लिया है।और राजाखेड़ा के इतिहास में पहली बार राजाखेड़ा के विकास को बाधित करने वाली चुनौतियों को लेकर 30 पन्नों का पुलिंदा तैयार किया है।जिस किताबी पुलिंदे के द्वारा केंद्र और राज्य स्तर के राज नेताओं को राजाखेड़ा के अवरूद्ध विकास और लोगों की बुनियादी जनसमस्याओं से उनको रूबरू कराया है।भाजपा युवा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा ने कहा की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र जिन बुनियादी समस्याओं से आज जूझ रहा है वो सब राजाखेड़ा कांग्रेस सरकार की मेहरबानी है।राजाखेड़ा की कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर अगर विकास कार्य किए होते तो आज राजाखेड़ा विधानसभा राजस्थान की सबसे विकसित और नम्बर वन विधानसभा होती। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अब मन बना लिया है।की अबकी बार राजाखेड़ा विधानसभा से बेलगाम अपराध की अत्याचारी कांग्रेस सरकार का दमनकर राजाखेड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल खिलेगा।अबकी बार भाजपा विजई होने पर राजाखेड़ा क्षेत्र के विकास कार्यों को किया जाएगा। मालविका मुद्गल ने कहा की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी और अन्य विकास कार्यों में राजस्थान में सबसे पिछड़ी हुई विधानसभा है अबकी बार आगामी विधानसभा चुनावों में राजाखेड़ा से भाजपा विजयी होने पर क्षेत्र पर सभी अवरुद्ध विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए।नए विकास के आयामों के माध्यम से हर संभव बेहतर विकास कार्य किए जायेंगें।कल दिनांक 01/09/2023 दिन शुक्रवार को 24वीं ग्राम पंचायत नागर और दिनांक 02/09/2023 दिन शनिवार को 25वीं हथवारी ग्राम पंचायत के गांव सोमली,सोमली का घेर,तीराजपुर,परसुआपुरा,
नागर, निषाद की ढार,पहाड़ियों का घेर,ढोडी का पुरा,तोमर का पुरा, हथवारी,लखनपुरा गांव में घर घर जनसंपर्क किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर घर नल योजना आयुष्मान योजना,सड़क योजना,जन धन योजना,किसान सम्मान योजना और शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार हर ग्राम पंचायत में जनसंपर्क के दौरान कर रहे है।आज भी प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओ का प्रचार प्रसार कर उनके 9 साल के भाजपा के सुशासन के बारे में गांव की जनता को उनके कार्यों से अवगत कराया। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा