राजाखेड़ा उप खंड क्षेत्र के गांव बसई घियाराम में चल रही कब्बाडी लीग प्रतियोगता में बीजेपी नेता राजपाल सिंह जादौन रहे मुख्य अथिति
बीजेपी नेता राजपाल सिंह जादौन ने लीग कब्बड़ी का फीता काट कर खेल का सुभारंभ किया और विजेता टीम का उत्साह बडाने के लिय 5100 रूपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया साथ ही बीजेपी नेता ने खिलाड़ियों से खेल खेलने से शरीर स्वस्थ एवम निरोग रहेता है और भाजपा नेता राजपाल सिंह जादौन ने राजाखेड़ा की आदे दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत का दौरा कर आमजन से डोर टू डोर मुलाकात की साथ बीजेपी नेता राजपाल सिंह जादौन ने लोगो को हर संभव मदद दिलाने का अस्वासन दीया
खबर राघवेंद्र सिंह के साथ रामकिशन ठाकुर R9 भारत राजाखेड़ा