कांग्रेस की भूपेश सरकार हर वर्ग के लिए कर रही कार्य- विधायक प्रकाश नायक,

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

कांग्रेस की भूपेश सरकार हर वर्ग के लिए कर रही कार्य- विधायक प्रकाश नायक,
ग्राम पंचायत सांकरा एवम भटली में विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में वार्ड प्रभारियों की बैठक संपन्न

रायगढ़-पिछले 40 वर्षो से हमारा परिवार आपकी सेवा में राह है।आपके गांव में विकास कार्यों के नाम पर 5 वर्षो में जो भी मांग रखी गई। उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया।मेरे कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है।इससे पूर्व कभी नही किए गए।सांकरा बस्ती मेरे परिवार के लिए हमेशा प्रिय रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत सांकरा एवम ग्राम भटली में आयोजित सरपंच, पंच एवम महिला समूह की बैठक के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि जब मैने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडा तो मुझे ग्राम सांकरा के लोगो ने बढ़त दिलाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।आप लोगो का हमेशा से प्यार मिला है। मै आप लोगो के लिए जो भी करू कम है।मेरे पिताजी सदैव आपके सुख दुख के शामिल होते रहे है।और मेरा भी हमेशा से यही प्रयास रहा है।हमारे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।मुख्यंत्री भूपेश बघेल गांव के व्यक्ति है।जब गांव इस व्यक्ति मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने तुम गरीब,किसान,सियान सबकी और ध्यान दिया।हमारा प्रमुख व्यवसाय कृषि है।जिसे ध्यान के रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा धान की कीमत 26 सौ 40 रुपए दिया जा रहा है।जिसे अगामी वर्ष से 28 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा।जहा किसान भाई 56 हजार रुपए ओए धान प्रति एक बेच सकेंगे।गोठान के माध्यम महिलाओ को रोजगार दिया जा रहा है।

जिससे नही पहचान,उसको नही करेंगे मतदान

गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जहा पूरे 5 वर्षो तक अपने विधानसभा में सक्रिय रहते हुए लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया गया।तो वही शासन की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर भी इनकी समूचे विधान सभा में सर्वत्र सराहना की जाती है।परंतु चुनावी मौसम में लोगो के बीच कभी न पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों की आवदर्खत बढ़ते देखने को मिली।जिसे ग्राम सांकरा के ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से नकारते हुए जिस से पहचान नहीं,उसे मतदान नही की हुंकार एक स्वर में भरते हुए विधायक प्रकाश नायक को पुनः प्रचंड मतों से जीत दिलाने हुए प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनाने का प्राण लिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रुप से ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा,कमल प्रधान, अरूणा मिश्रा,कुमुदानी,यज्ञसैनी प्रधान,यशोदा साव,जगसेन प्रधान,रजनी प्रधान,कृष्णचंद सहित भारी सैकडो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं को उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!