नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट
जिला परिषद सदस्य ने किया छठ घाट का शिलान्यास
नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य विजय राम ने ग्राम भकासी के नावाडीह टोला के हदहदवा नाला में जिला परिषद 15वें वित् से छठ घाट और स्नान धुलाई घाट का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया उससे पहले जीप सदस्य विजय राम को पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया
इस घाट के बन जाने से लोगो को छठ पूजा करने में काफी सहूलियत होगी इस घाट का शिलान्यास होते ही लोगो में काफी उत्साह दिखने लगी ग्रामीणों के माने तो यह जो कार्य के लिए पहले कई जनप्रतिनिधियों को सुचना दिया गया था परन्तु आज तक किसी ने घाट निर्माण को लेकर चहलकदमी नहीं दिखाया |
वहीं जिला परिषद सदस्य विजय राम ने कहा की मै प्रयास कर रहा हूँ जिससे की लोगो तक योजना पहुंचे साथ ही कहा की क्षेत्र का विकास में मेरा पहली प्राथमिकता है जिसके लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं मौके पर गौतम सिंह विनय पांडे अनुज सिंह नंदलाल शर्मा दिलेश्वर सिंह भुनेश्वर सिंह सुनील कुमार ननकू साव प्रकाश सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग सहित दर्जनों ग्रामीण जनता मौजूद रहे!