शिवसेना युवा सेना जिला अध्यक्ष राम ठाकुर की महामहिम राष्ट्रपति से मांग

शिवसेना युवा सेना जिला अध्यक्ष राम ठाकुर की महामहिम राष्ट्रपति से मांग तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि की भारतीय नागरिकता समाप्त व मंत्री पद से निष्कासित करे

छत्तीसगढ़ शिवसेना खैरागढ़ युवा सेना जिला अध्यक्ष राम ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि उर्फ अस्तनिधि को बर्खास्त करने कि मांग करते हुए बताया कि उदयनिधि उर्फ अस्तनिधि ने सनातन धर्म की तुलना चीन द्वारा कुषडयन्तर कोरोनावायरस से कर समस्त सनातन धर्म हिन्दू धर्म प्रेमी बन्धुओं की भावनाओं पर कठुरघात किया जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है सनातन हिन्दू धर्म व धर्म गुरुओं की अवहेलना करने का अनेको बार राजनैतिक दलों द्वारा तुष्टिकरण की नीति में कुषडयन्तर किया जाता है शिवसेना संगठन की समस्त खैरागढ़ जिला ईकाई महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्री मती दौरपति मुर्मू जी से यह मांग करती है कि शीघ्र से शीघ्र एम के स्टालिन के कुपुत्र उदयनिधि उर्फ अस्तनिधि नामक सभ्य समाज पर कलंक की भारतीय नागरिकता समाप्त करे ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की राजनीतिक महत्वाकांक्षी कुषडयन्तर में सनातन हिन्दू धर्म से जुड़े दुष्प्रभाव से धर्म को सुरक्षित किया जा सके व ऐसे सनातन हिन्दू धर्म के प्रति कुविचार धारा वाले ऐसे बुद्धिहीन व्यक्ति मानसिक विकृत जीवों पर कार्यवाही कर सनातन हिन्दू धर्म व धर्म अनुसरणकर्ता बहुसंख्यक समाज की भावनाओं पर कठुरघात पर पूर्ण विराम लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!