दिनांक 10/9/2023 को बीजेपी नेता पवन जैन ने ग्राम मछरिया, जैतपुर चौधरी पुरा, मरैना बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के यहां पहुंच कर शोकाकुल परिवारों को संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जन सम्पर्क किया तो लोगों ने अपनी पीड़ा वया करते बताया कि राजाखेड़ा में 70 साल से किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है। सड़कों में गड्डे है, विद्यालयों में टीचर नहीं, रोजगार के कोई साधन नहीं है, वर्तमान विधायक एवं उनके पूर्वजों ने थाने एवं तहसील की राजनीति के अलावा कोई काम नहीं किया है। हमेशा लोगों पर दबाव बना कर उनके वोटों को हासिल किया है। लेकिन उन्होंने बीजेपी नेता पवन जैन के क्षेत्र में आने से खुशी की लहर है कि लोगों को पवन जैन पर पूर्ण विश्वास कि राजाखेड़ा में सर्वांगीण विकास कराएंगे , भ्रष्टाचार ,दलाली ,डर एवं भय खत्म करेंगे। राजाखेड़ा क्षेत्र के लोगों को नि: शुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा नि: शुल्क न्याय प्रदान करेंगें।
रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा