हमारे जीवन में पेड़-पौधों की आवश्यकता को समाज समझने की है ज़रूरत – सुनील रामदास

ब्यूरी रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

हमारे जीवन में पेड़-पौधों की आवश्यकता को समाज समझने की है ज़रूरत – सुनील रामदास
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा सांई मंगलम् कॉलोनी और ललित पाठशाला में किया गया पौधरोपण

रायगढ़ – टी.वी. टावर के पास स्थित सांई मंगलम् कॉलोनी में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर आशीष इजारदार, गोविंद राम साहू, अभिजीत दुबे, पुष्पेंद्र पटेल, विजय पटेल, दिनेश चंद्राकर, विष्णु शर्मा, आकाश झरिया, के.सी. पटेल, ईश्वर शेट्टी, राजेश पटेल, श्वाति दुबे, प्रिंयका शर्मा, रश्मि चन्द्राकर, काजल पटेल, जया पटेल, पुष्पा पटेल, माया शर्मा, चैताली बेनर्जी, कृष्णा देवी शर्मा, दीपक आचार्य, विजय शर्मा, रामनंदन यादव, शिव राज साहू, सुरेन्द्र निषाद, गीतिका वैष्णव, अन्नु तिवारी, दीपक थवाईत, सोनम सिंह, आशीष इजारदार आदि गणमान्य जन और कलाकारों की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने पर्यावरण से संबंधित गीत भी प्रस्तुत की। जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त कया घाट स्थित ललित पाठशाला में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ब्राहमण समाज से दयानंद अवस्थी, कमल दीक्षित, अखिलेश बाजपेयी व अनिल बाजपेयी सहित नगर के दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रमों में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने कहा कि आज भी समाज में पेड़-पौधों की उपयोगिता और महत्त्व को समझाने की ज़रूरत है। वैसे तो हर सनातनी व्यक्ति प्रकृति का पूजक होता है। किन्तु समाज के यह बोध उत्पन्न कराना पडे़गा कि पेड़-पौधों के बिना हमारे जीवन का अस्तित्व ही नहीं रह सकता है। क्योंकि भौतिकतावादी जीवन शैली ने हमारे जीवन के सोच को भी बदल दिया है। इसलिए इस विषयवस्तु को समाज के बीच समाज द्वारा प्रयास करने की ज़रूरत है। जिससे अगली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!